Monday, July 8, 2019

ICJ में अब तक के भारतीय जज --- Indian judges till now in ICJ

*🌍ICJ में अब तक के भारतीय जज🌍* 
👇👇👇👇👇👇👇👇👇

*💎💎1950 के बाद अबतक चार भारतीयों को आईसीजे का जज बनने का अवसर मिला है। आईसीजे में अभी *जस्टिस दलवीर भंडारी हैं,जो सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।*
*जस्टिस दलवीर भंडारी को कुल 193 देशों में से 122 देशों का समर्थन मिला था। उन्होंने सिक्‍युरिटी काउंसिल में भी 15 में से 13 वोट हासिल किए। जज चुने जाने के लिए महासभा में 97 और सुरक्षा परिषद में 8 वोटों की जरूरत होती है। इंटरनेशनल कोर्ट में आम तौर पर जज का चयन 9 साल के लिए होता है।*
*1950 के बाद इस आईसीजे में भारत के चार जजों को मौका मिला है। इनमें दलवीर भंडारी और डॉ नगेंद्रसिंह का संबंध राजस्थान से है।*


👉🏾 *🎀🎀जस्टिस दलवीर भंडारी*

*आईसीजे से कब जुड़े: 27 अप्रैल 2012*
*कब तक टर्म: 5 फरवरी 2018*
*भंडारी को आईसीजे में 22 साल बाद यूएन जज नियुक्‍त किया गया।*

👉🏾 *🎀जस्टिस रघुनंदन स्‍वरूप पाठक:-*

*आईसीजे से कब जुड़े: 1989* 
*कब तक टर्म: 1991*

👉🏾 *🎀🎀जस्टिस नगेंद्र सिं‍ह:-*
*आईसीजे से कब जुड़े:-1973* 
*कब तक टर्म: 1988*
*नगेंद्र सिंह 1985 से 1985 तक आईसीजे के प्रेसिडेंट रहे*

👉🏾 *🎀🎀जस्टिस बेनेगल नरसिंग राव*
*⏩आईसीजे से कब जुड़े1952* 
*कब तक टर्म: 1953*
*बेनेगल राव यूनाइटेड नेशंस सिक्‍युरिटी काउंसिल में* *1950 से 1952 तक भारत के प्रतिनिधि थे।*


*💎💎महत्वपूर्ण तथ्य:-*

*🎀इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में एक जज का कार्यकाल आमतौर पर नौ साल का होता है। यह कोर्ट दुनिया के विभिन्न देशों द्वारा उसके समक्ष लाए गए मुकदमों का इंटरनेशनल कानून के तहत निपटारा करती है। इसके अलावा कई मामलों में यूनाइटेड नेशंस की संस्थाओं को कानूनी सलाह भी देती है। आईसीजे में कुल 15 जज होते हैं, इनमें से तीन-तीन जज अफ्रीका और एशिया, दो जज लै‍टिन अमेरिका, दो पूर्वी यूरोप और पांच पश्चिम यूरोप और अन्य क्षेत्र से होते हैं।*

No comments:

Post a Comment